1000 rupee notes will not be reintroduced - नहीं आएंगे 1000 के नए नोट. 500 and 1000 is off to one side the public is upset. The government is trying to proclaim every day in the New Testament. Now the Finance Minister announced that the government has no plans to bring a new note of Rs 1,000.
500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार का 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्लान नहीं है.
दरअसल नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार जल्द नए डिजाइन में 1000 का भी नोट बाजार में लेकर आएगी, लेकिन आज जेटली ने इस पर विराम लगा दिया. इसके अलावा जेटली ने कहा कि शुक्रवार से आम आदमी की परेशानी थोड़ी और दूर हो जाएगी, क्योंकि आज शाम से देशभर के और 22500 ATM में शाम 5 बजे से 500 और 2000 के नोट भी मिलने लगेंगे.
500 और 1000 के नोट बंद होने एक ओर जनता परेशान है. वहीं सरकार रोज-रोज नए नियम के ऐलान में जुटी है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार का 1000 रुपये का नया नोट लाने का कोई प्लान नहीं है.
दरअसल नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा था कि सरकार जल्द नए डिजाइन में 1000 का भी नोट बाजार में लेकर आएगी, लेकिन आज जेटली ने इस पर विराम लगा दिया. इसके अलावा जेटली ने कहा कि शुक्रवार से आम आदमी की परेशानी थोड़ी और दूर हो जाएगी, क्योंकि आज शाम से देशभर के और 22500 ATM में शाम 5 बजे से 500 और 2000 के नोट भी मिलने लगेंगे.
Tag :
Latest News