एयरटेल ने शुरू की है एयरटेल पेमेंट बैंक सेवा

देश का पहला "पेमेंट बैंक" बुधवार को शुरु हो गया है और इसे शुरू करने का गौरव एयरटेल को हासिल हुआ है। भारतीय एयरटेल की सहयोगी कंपनी "एयरटेल पेमेंट बैंक" ने अपनी सेवाएँ शुरू कर दी हैं। इसके अंतर्गत एयरटेल के रिटेल आउटलेट पर बैंक खाते खुलवा सकेंगे।
पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान से की गई शुरुआत


इसकी शुरुआत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में राजस्थान से हुई है लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश भर में लॉन्च किया जाएगा। एयरटेल राजस्थान में अपने 10,000 रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं देगी। एयरटेल बैंक की योजना राजस्थान में अपने मर्चेंट नेटवर्क को बढ़ाकर साल के अंत तक एक लाख करने की है, जो डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देगा।
राजस्थान की जनता को होगा 3.25% का मुनाफा


इस बैंक के बचत खाते में जमा करने पर 7.25% ब्याज मिलेगा जबकि बैंको में 4 से 6 फीसदी ब्याज दिया जाता है।अगर इस लिहाज़ से देखा जाए तो एयरटेल लोगों को काफी मुनाफा पहुंचा रहा है।
क्या होता है यह पेमेंट बैंक


दरअसल पेमेंट बैंक, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया बैंकों का नया मॉडल है। यह बैंक साधारण बैंको की तरह पैसा तो ले सकेंगे लेकिन इनकी तय सीमा होगी। पेमेंट बैंक में ग्राहक सिर्फ 1,00,000 तक की राशी ही जमा कर पाएंगे। इन बैंको में सेविंग तथा करंट दोनों खातों में पैसे जमा कर पाएंगे।
कैसे खुलवाएं बैंक में खाता


राजस्थान के गांव, कस्बे और शहरों के ग्राहकों को एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाना होगा। यहाँ से ग्राहक अपना बैंक खाता खुलवा सकता है। यहां बैंकों की आम सेवाएं भी दी जाएंगी। राजस्थान में फिलहाल 10000 रिटेल आउटलेट्स हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही एयरटेल दूसरे शहरों में भी पेमेंट्स बैंक की शुरुआत करेगी।
नहीं दिया जाएगा एटीएम कार्ड


इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, पेमेंट बैंक के खाता धारकों को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। हाँ! लेकिन उन्हें निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा मिलेगी। बैंक सभी बचत खातों के साथ 1 लाख रुपये का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा।
अपने साथ 1 लाख लोगों को जोड़ना है एयरटेल का लक्ष्य


आपका एयरटेल मोबाइल नंबर ही आपका खाता नंबर होगा। एयरटेल पेमेंट बैंक का लक्ष्य अपने साथ लगभग 1 लाख लोगों को जोड़ना है, जिससे डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। एयरटेल ने देश का पहला भुगतान बैंक शुरु कर एक अहम पहल की है। इससे लोगों को ज़्यादा
Tag : Mobile Tips
Back To Top