बजट स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा समस्या होती है मोबाइल फ़ोन में स्पेस की | मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कम होती है | जिसके चलते मोबाइल अगर पूरी तरह से भर जाता है तो आप नए एप्लीकेशन इस्टॉल नहीं कर सकते है | इस बात पर ध्यान देते हुए आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जो आपके स्मार्टफोन की स्पेस बढ़ने में मदद करेंगे।
अनुपयोगी एप को करे अनइन्सटॉल – अगर आपके मोबाइल में ऐसे एप्लीकेशन है जो काफी समय से केवल इनस्टॉल है लेकिन उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है तो तुरंत इन एप्लीकेशन को अनइन्सटॉल करे |
ऑनलाइन स्टोर में अपलोड करें तस्वीरें – आप अपने मोबाइल से फोटो क्लिक करते है तो वो या तो मेमोरी कार्ड में सेव होती है या आपके मोबाइल की मेमोरी में तो आप मोबाइल की मेमोरी फ्री करना चाहते है तो क्लाउड में अपने फोटो अपलोड करे |
➜मेमोरी कार्ड में सेव करें डाटा – आप कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा मेमोरी , मेमोरी कार्ड से उपयोग करे इसके लिए आप फाइल मेनेजर में जाकर फाइल्स मोबाइल मेमोरी से कार्ड मेमोरी में मूव कर सकते है | साथ ही ऍप्लिकेशन्स के सेटिंग में जाकर मेमोरी कार्ड को सेलेक्ट करे जिससे ऍप्लिकेशन्स का डाटा मेमोरी कार्ड में सेव हो |
एप्प कैशे डिलीट करें – जो एप्प हम जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उसमें डाटा की कार्बन कॉपी के रूप में उतना ज्यादा कैशे भी तैयार होता रहता है जो मेमोरी की स्पेस कवर करता है। स्मार्टफोन का स्पेस बढ़ाने के लिए कैशे क्लियर करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर एप मैनेजर में जाएं, फिर स्टोरेज में जाकर कैशे क्लियर करें।
Tag :
Mobile Tips