आपकी पत्नी आपसे क्या चाहती है? Must Read Whatsapp Life Status

 आखिर आप अपनी पत्नी को कितना जानते हैं?

पत्नी नई नवेली या बरसों बरस की साथी। अक्सर किसी पहेली से कम नहीं होती। समझ में नहीं आता उसे क्या अच्छा लगता है, कब अच्छा लगता है, कब बुरा लगता है और कब वह कुछ खास आपसे सुनना या पाना चाहती है। आइए जानते हैं इस प्रश्नावली के माध्यम से कि आखिर आप अपनी पत्नी को कितना जानते हैं?


1-आपकी पत्नी आपसे क्या चाहती है?

क. ढेर सारे उपहार

ख. दांपत्य जीवन के प्रति प्रतिबद्धता

ग. आप उसे पहले नंबर की प्राथमिकता दें



2- आपकी पत्नी चाहती है कि आप-

क. उसके ड्यूटी आने से पहले घर के कामकाज शुरू कर दें

ख. उसका इंतजार करें

ग. यह उसकी ड्यूटी है यह मानें



3- आपकी पत्नी चाहती है कि-

क. आप उसके साथ भावुक क्षणों में हों

ख. आप उसे ऐसे क्षणों में अकेला छोड़ दें

ग. आप अपने में मस्त रहें



4- आपकी पत्नी चाहती है कि आप उसे-

क. उपहार में रसोई की चीजें दें

ख. कपड़े और गहने दें

ग. यादगार चीजें दें जिन पर औरतों की पारंपरिक छवि न जुड़ी हो



5- आपकी पत्नी चाहती है कि-

क. आप उसे जींस में मोटी न कहें

ख. आप उसे मनपसंद कपड़े पहनने दें

ग. आप अपने मन के कपड़े पहनाएं



6- आपकी पत्नी चाहती है कि-

क. आप उसे जानें

ख. बच्चों से ज्यादा उसका खयाल रखें

ग. आप उससे अंतरंग हों



7- आपकी पत्नी चाहती है कि-

क. आप बच्चों के प्रति जिम्मेदार बनें

ख. बच्चों से ज्यादा उसका खयाल रखें

ग. पूरे परिवार के लिए अपना खयाल रखें
Back To Top