Top Ten Fresh SMS Whatsapp Status Shayari SMS 2016


Latest Whatsapp Status Shayari In Hindi - Top 10 SMS
 
पहले लोग भावुक थे,
रिश्ते निभाते थे.
फिर प्रैक्टिकल हुए,
तो रिश्तों का फायदा उठाने लगे.
अब लोग प्रोफेशनल हो गये हैं,
फायदा उठाया जा सके ऐसे ही रिश्ते बनाते हैं.....
---------------------------
ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता;
नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता;
बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की ओर;
क्योंकि सिर्फ एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।
----------------------------
एक मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए...
किसी ने क्या खूब लिखा है....
""गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में, तभी तो भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में..!
--------------------------
बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर;
चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र;
फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
------------------------------
हर मुश्किल के दो हल हैं;
1. भाग लो (उससे भाग जाओ)
2. भाग लो (उसका सामना करो)
फैसला आपका है।
---------------------------
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।
------------------------------
आँखों मे आ जाते है आँसू;
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है;
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो;
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।
------------------------
चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं;
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते हैं;
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो;
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं।
---------------------------
वो हमारी महफिल मे आऐ.. आ कर हमसे बात नही की..
दिल को युँ लगा.. हमसे कुछ छुपाऐ बैठे है..
कसम प्यार की हमसे रहा ना गया.. करीब जा के देखा तो..
महंदी किसी ओर के नाम की लगाऐ बैठें है.
--------------------------
आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है! और,
इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है.!!

Back To Top