Paytm Kya Hai Aur Kai Se Use Kar Sakte Hai

  Dear Friends Aaj Mai Aapko Paytm Kya Hai Aur Ue Kai Se Use Kar Sakte Hai Hamari Rojindi Zindgi Mai Iske Bare Mai Aaj Sari Jankari Dunga.

पेटीएम एक प्रकार का ऑनलाइन बटुआ है। जिसमें आप पैसे रख सकते हैं और फिर इस पैसे के जरिए आॅनलाइन खरीददारी कर सकते हैं। हालांकि इस बटुए में पैसे डालने के लिए आपको डेबिट, क्रेडिट या आॅनलाइन बैंकिग का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन एक बार आप इसमें पैसे डाल दे तो फिर आप सिर्फ पेटीएम की जरिए ही उसे खर्च कर सकते हैं।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने इस में पैसे रखने की एक सीमा तय की है। यह सीमा करीब 10 हजार रुपए है जिसें कुछ कागजी कार्रवाई करने के बाद बढ़ाया भी जा सकता है।
पेटीएम के जरिए आप अपने रोजमर्रा के काफी काम बिना समय गवाएं निपटा सकते हैं। जैसे की मोबाइल रिचार्ज करना, बिल भरना, आनलाइन शापिंग करना, सिनेमा के टिकिट बुक कराना और अब तो चाय वाले से लेकर किराना स्टोर तक पेटीएम से भुगतान ले रहे हैं।
पेटीएम एकाउंट कैसे खोले?
1. सबसे पहले गूगल पर जा कर paytm लिख कर सर्च करे और पेटीएम को खोल या उसकी वेबसाइट www.paytm.com पर लॉग इन करें।
2. पेटीएम अकाउंट बनाये
3. अकाउंट बनाते समय आपसे जो जानकारी मांगी जाएं उसे सही—सही भरे। इस जानकारी में आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि मांगी जाती है। उसके बाद पेटीएम आपको एक पासवर्ड भी देगा जिसे हमेशा याद रखे।
4. Create your Paytm Wallet पर क्लिक करे। साइन अप करने के बाद मांगी गई जानकारी भरे। अपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे एक ओटीपी कोट आएगा उसे भरे। उसके बाद Create your Paytm Wallet पर क्लिक करके आगे बढे!
5. इस तरह आपको पेटीएम एकाउंट तैयार हो जाएगा।
6. जब पेटीएम एकाउंट तैयार हो जाए तो पेटीएम एप अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लें।
पेटीएम में पैसा कैसे डाले?
1. पेटीएम ओपन करके ऐड मनी पे जाए
2. पेटीएम में जितना भी पैसा आपको डालना है वो एंटर करे फिर डेबिट कार्ड सेलेक्ट करे।
3. इसके बाद 16 नंबर का डेबिट कार्ड नंबर एंटर करे।
4. कार्ड कि एक्सपायरी डेट एंटर करे जो कार्ड नंबर के नीचे लिखा होता है।
इसके बाद सीवीवी नंबर लिख दे जो आपके कार्ड के पीछे लिखा होता है।
5. अब सारी इनफार्मेशन देने के बाद सबमिट करे इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपको एक कोड भेजा जायेगा जिसे एंटर कर दे। इस तरह पेटीएम में आपका पैसा चला जाएगा।
पेटीएम से बैंक में कैसे पैसा डाले?
1. पेटीएम वॉलेट में जाए।
2. बैंक को जो पैसा ट्रांसफर करनी है उसका चयन करे।
3. खाता धारक का नाम भरकर एंटर करे।
4. बैंक का नाम सेलेक्ट करे।
5. आई एफ एस सी कोड सेलेक्ट करे।
6. आप कम से कम २००० रुपये की मनी ट्रांसफर कर सकते है
पेटीएम से पैसा भी कमाया जा सकता है। इसके लिए क्या करना होगा यह अगली बार विस्तृत से
Tag : Mobile Tips
Back To Top