Great Love Story SMS Whatsapp : एक लडका और लडकी In Hindi

एक लडका और लडकी
दौनौ आपस मे बहुत
प्यार
करते थे
पर कुछ परोब्लम कि
वजह से लडकी
Shadi Kahi Or HO Jati
Hai..
....
तो लडका क्या कहता
है....
...
आज 'दुल्हन' के लाल जोडे
मे,
उसे उसकी 'सहेलियाँ' ने
सजाया होगा,
•••
मेरी 'जान' के गोरे
हाथोँ पर,
सखियाँ ने 'मेँहन्दी' को
लगाया होगा,
•••
बहुत गहरा छडेगा
'मेँहन्दी' का रगँ,
उस 'मेँहन्दी' मे उसने
मेरा 'नाम' चुपाया
होगा,
•••
'रह-रह' कर रो पडेगी,
जब-जब उसको मेरा
'ख्याल' आया होगा,
•••
खुद को देखेगी जब 'आईने'
मे,
तो 'अक्शँ' उसको मेरा
भी 'नजर' आया
होगा,
•••
लग रही होगी 'बाला'
सी सुन्दर
वो,
आज देखकर उसको 'चाँद'
भी शरमाया
होगाँ,
•••
आज मेरी 'जान' ने अपने
'माँ-बाप'
की इज्जत
को बचाया होगाँ,
उसने 'बेटी' होने का हर
फर्ज निभाया
होगा,
•••
'मजबुर' होगी वो सबसे
ज्यादा,
सोचता हुँ किस तरह
'खुद' को समझाया
होगाँ,
•••
अपने 'हाथोँ' से उसने,
हमारे 'प्रेम' के खतोँ को
जलाया होगाँ,
•••
खुद को 'मजबुत' बना कर
उसने,
दिल से मेरी 'यादोँ' को
मिठाया होगा,
•••
'भुखी' होगी वो
जानता हुँ मैँ,
कुछ ना उस 'पगली' ने,
मेरे 'बगैँर' खाया होगाँ,
•••
कैसे सम्भाला होगा
'खुद' को,
जब उसने 'फैरोँ' के लिये
बुलाया होगा,
•••
काँपता होगाँ 'जिस्म'
उसका,
हौले से 'पँडित' ने हाथ
उसका किसी और
को पकडायाँ होगाँ,
•••
मैतो मजबुर हुँ 'पता' हैँ
उसको,
आज खुद को भी 'बेबस-
सा' उसने पाया
होगाँ,
•••
रो-रो के बुरा 'हाल'
हो जायेगाँ उसका,
जब वक्त उसकी
'विदाई' का आया
होगाँ,
•••
बडे प्यार से मेरी 'जान'
को माँ-बाप ने
डोली मेँ
बैँठाया होगाँ,
•••
रो पडेगी 'आत्मा' भी,
'दिल भी',
चीखा और
चिल्लायाँ होगाँ,
•••
आज अपने 'माँ-बाप' के
लिये उसने गला
अपनी 'खुशियाँ'
का दबाया होगाँ,..
Back To Top