Top Ten New Latest whatsapp Shayari Collection 2015

इन हवाओं से बारहा ठोकर खाकर फूल गिरते रहे पेड़ों से जमीं पे आकर अपनी किस्मत में कभी चैन का नाम नहीं नींद आती है न कभी वक्त पे जाकर बेवफा उनको क्यूं कहूं जो साथ न दे हमने तो जीना सीखा है बस धोखे खाकर वो फरिश्ता है जिसे मौत का गम न हो जो चढ़ता हो सूली पे खुद से जाकर 
...................................
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते ।
सवाल सारे गलत थे , जवाब क्या देते ।
वो तीन लफ्जो की हिफाजत ना कर सके ।
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।

((( वानर क्या जाने आद्राक का स्वाद ))))

..................................
खुश्क होठों को आँसू पीला दिया,
प्यार का क़र्ज़ था उसको चुका दिया,
मैने कहा था दिल मे प्यार की रोशनी कर दो,
उसने इसी बहाने मेरा दिल जला दिया.

....................................
Apke aane se zindagi kitni khubsoorat hai,
Dil me basayi hai jo woh apki hi surat hai,
Dur jaana nahi humse kabhi bhulker bhi,
Hume har kadam per aapki zarurat hai.

..................................
दुरीयां ना अब कभी हो जाना
छेड़ ती है धड़कनो को पल पल तेरी साँसो कि नर्मियां

होश में रहूं कंयु आज मैं
तू मेरी बाँहों में सिमटी मुझमें समाई है युं ",

..................................
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच;
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच;

दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर;
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।

.................................
Apne gamo ki yun numaish Na kar
Apne pyar ki yun aajmaish Na kar
Jo tera hai chal kar tere dar par aaega
Har rooj ushe paane ki khuwaish Na kar

.................................
Jo dil ka dard chhupate h..
Wo hamesha muskurate h.
Unhe pata ki wo duniya me akele ...
Phir bhi mahphil me jane se baj nahi aate h...

................................
       
Back To Top